Story ProgressBack to home
चाइनीज सैलेड रेसिपी (Chinese Salad Recipe)
जानिए कैसे बनाएं चाइनीज सैलेड
चाइनीज सैलेड रेसिपी: जेली फिश, टोफू, अनानास, शलजम, मसाला और ड्रेसिंग को मिक्स करके इस सैलेड को तैयार किया जाता है. इसे बनाना काफी आसान है.
- कुल समय 20 मिनट
- तैयारी का समय 05 मिनट
- पकने का समय 15 मिनट
- कितने लोगों के लिए15
- आसान
चाइनीज सैलेड की सामग्री
- 1/2 टेबल स्पून मिर्च का पेस्ट
- 1/2 टेबल स्पून श्रीम्प पेस्ट
- 1/2 कप भुना हुआ मूंगफली पाउडर
- 1/2 टेबल स्पून इमली का पानी
- 2 टी स्पून अदरक का फूल, टुकड़ों में कटा हुआ
- 1/2 नींबू
- नींबू का छिलका
- 1/4 कप अनानास , टुकड़ों में कटा हुआ
- 1/4 कप खीरा , टुकड़ों में कटा हुआ
- 1/4 कप शलजम , टुकड़ों में कटा हुआ
- 1/4 कप कच्चे आम, टुकड़ों में कटा हुआ
- 1/4 कप बीन्स स्प्राउट्स
- 1/4 कप पकी हुई जेली फिश
- 1/4 कप टोफू
- 1/4 कप गेहूं का आटा, तला हुआ
- 2 लेट्यूस
- पासर्ले
चाइनीज सैलेड बनाने की विधि
HideShow Media1.
सारी सामग्री को अच्छी तरह मिला लें.
2.
सलाद पत्ते पर डालें.
3.
पासर्ल से सजाएं.
4.
भुनी हुई मूंगफली के साथ परोसें.