Advertisement

कॉर्न कबाब रेसिपी (Corn kebab Recipe)

कैसे बनाएं कॉर्न कबाब
Advertisement

कॉर्न कबाब रेसिपी: कॉर्न कबाब आलू, चीज और हल्के मसालों के साथ मिलाकर बनने वाला एक बढ़िया स्नैक है. जिसे आप मिनटों में बनाकर पार्टी या ​टी टाइम पर सर्व कर सकते हैं.

  • कुल समय 25 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 15 मिनट
  • कितने लोगों के लिए4
  • आसान

कॉर्न कबाब की सामग्री

  • 1 कप कॉर्न , कद्दूकस
  • 1 आलू , कद्दूकस
  • 2 टेबल स्पून चीज , कद्दूकस
  • 1 टी स्पून कालीमिर्च
  • 1 टी स्पून हरी मिर्च, टुकड़ों में कटा हुआ
  • एक चुटकी जायफल पाउडर
  • स्वादानुसार नमक
  • 1 टी स्पून अदरक
  • 1 टी स्पून गरम मसाला

कॉर्न कबाब बनाने की वि​धि

1.
एक बाउल में कॉर्न, आलू और चीज लें.
2.
इसमें कालीमिर्च, हरीमिर्च, जायफल पाउडर, नमक, अदरक और गरम मसाला पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
3.
अब इस मिश्रण से छोटी छोटी गोलाकार की टिक्कियां बना लें.
4.
एक पैन में तेल गरम करें और ​कबाब को दोनों तरफ गोल्डन ब्राउन होने तक शैलो फ्राई करें.
Similar Recipes
Language