Advertisement

क्रेनबेरी चना चाट विद मैंगो रेसिपी (Cranberry channa chaat with mango Recipe)

जानिए कैसे बनाएं क्रेनबेरी चना चाट विद मैंगो
Advertisement

क्रेनबेरी चना चाट विद मैंगो रेसिपी: गर्मी का मौसम चरम पर है और यही वह समय होता है जब अपने फेवरेट फल आम के साथ आप एक्सपेरिमेंट करके बहुत ही एक्साइटिंग रेसिपीज़ बना सकते हैं। यहां चना चाट की बेहतरीन रेसिपी लेकर आए हैं जिसे खट्टी इमली और क्रेनबेरी के साथ काबुली चने, आम, टमाटर और हरा धनिए के साथ मिक्स करके बनाया गया है। यह एक बहुत ही बढ़िया स्नैक रेसिपी है जिसे आप एक कप चाय के साथ सर्व कर सकते हैं।

  • कुल समय 25 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 15 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

क्रेनबेरी चना चाट विद मैंगो की सामग्री

  • 1 कप काबुली चना (पके हुए)
  • 1 टेबल स्पून प्याज
  • 1 टेबल स्पून टमाटर
  • 2 टेबल स्पून क्रेनबेरी
  • 1 टेबल स्पून आम
  • 1 टी स्पून हरा धनिया
  • 1 टी स्पून पुदीन के पत्ते
  • ड्रेसिंग के लिए:
  • क्रेनबेरी सॉस
  • इमली प्यूरी
  • नमक
  • पैपर
  • जैतून का तेल
  • अदरक
  • हरी मिर्च
  • गार्निशिंग के लिए:
  • नाइलॉन सेव
  • माइक्रो ग्रीन्स
  • 4-5 भेल पूरी

क्रेनबेरी चना चाट विद मैंगो बनाने की वि​धि

1.
ड्रेसिंग की सारी सामग्री को मिलाकर ब्लेंड कर लें।
2.
चाट के लिए सारी सामग्री को मिला लें।
3.
भेल को अब गार्निश करें।
Similar Recipes
Language