दूध पोहा रेसिपी (Doodh Poha Recipe) NDTV Food Recipe in English Review जानिए कैसे बनाएं दूध पोहाAdvertisementदूध पोहा रेसिपी: दूध पोहा को मीठे दूध में उबालकर और इसे सूखे मेवों से गार्निश करके बनाया जाता है. इसे ठंडा ही खाना चाहिए. इसे बनाना बेहद ही आसान है.कुल समय 15 मिनट तैयारी का समय 05 मिनट पकने का समय 10 मिनट कितने लोगों के लिए2आसानदूध पोहा की सामग्री500 ml (मिली.) दूध 1 कप पोहा स्वादानुसार गुड़1 टेबल स्पून बादाम , टुकड़ों में कटा हुआ1 टेबल स्पून काजू , टुकड़ों में कटा हुआ1 टेबल स्पून किशमिश , टुकड़ों में कटा हुआ1 तेज पत्तादूध पोहा बनाने की विधि1.पोहा को एक या दो मिनट के लिए पानी में भिगो दें और एक्ट्रा पानी निकाल दें. एक तरफ रख दें.2.दूध को इलायची और तेजपत्ते के साथ उबालें.3.इसमें भीगा हुआ पोहा डालें और जलने से बचाने के लिए हिलाएं.4.जब मनचाहा गाढ़ापन मिल जाए तो आंच धीमी कर दें और गुड़ या चीनी डालकर सभी चीजों को एक साथ मिला लें.5.सूखे मेवे और मेवे डालें और मिलाएं.Similar Recipesआलू पोहा पराठापोहा नगेट्सकोलाचे पोहा (कोकंणी स्टाइल पोहा)पोहा कटलेट5 Share Recipe Facebook Twitter Reddit Snapchat top-nav