Advertisement

एगलेस बटर कुकीज रेसिपी (Eggless Butter Cookies Recipe)

जानिए कैसे बनाएं एगलेस बटर कुकीज
Advertisement

एगलेस बटर कुकीज रेसिपी: यह एक बहुत ही सिम्पल रेसिपी है, जिसे बिना अंडे के बनाया जाता है और खाने में बेहद ही स्वाद लगते हैं. बच्चों को यह कुकीज बेहद ही पसंद आएंगे.

  • कुल समय 50 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 40 मिनट
  • कितने लोगों के लिए4
  • आसान

एगलेस बटर कुकीज की सामग्री

  • 1 1/2 कप गेंहू का आटा या मैदा
  • 1/4 कप दूध
  • 1 टी स्पून सिरका
  • 120 ग्राम मक्खन
  • 1/2 कप पिसी हुई चीनी
  • 1 टी स्पून वनीला एसेंस

एगलेस बटर कुकीज बनाने की वि​धि

1.
ओवन का तापमान: 350 एफ-180 सी
2.
मैदा, दूध, सिरका, मक्खन, चीनी और वेनिला को एक साथ मिलाकर एक मलाईदार स्थिरता प्राप्त करें.
3.
आटे में मिलाकर ​स्मूद आटा गूंथ लें.
4.
कुकीज को शेप दें और बिना ग्रीस किए बेकिंग ट्रे पर रखें.
5.
पहले से गरम ओवन में 15-20 मिनट तक बेक करें.
Similar Recipes
Language