फ्लैक्सीड और सागो भेल रेसिपी (Flaxseeds And Sago Bhel Recipe)
जानिए कैसे बनाएं फ्लैक्सीड और सागो भेल
Advertisement
फ्लैक्सीड और सागो भेल रेसिपी: यह एक बहुत ही रिफ्रेशिंग और झटपट तैयार होने वाली भेल है. इस व्रत फ्रेंडली चाट को फ्लैक्सीड और साबुदाने से तैयार किया गया है.
- कुल समय1 घंटा 15 मिनट
- तैयारी का समय1 घंटा 15 मिनट
- कितने लोगों के लिए2
- आसान
फ्लैक्सीड और सागो भेल की सामग्री
- 150 gms फ्लैक्सीड
- 50 ग्राम साबुदाना
- 2 ग्राम जीरा
- 3 ग्राम काली मिर्च (क्रश्ड)
- 50 ग्राम टमाटर, टुकड़ों में कटा हुआ
- 10 ग्राम हरी मिर्च, टुकड़ों में कटा हुआ
- स्वादानुसार सेंधा नमक
- 10 ग्राम ताजा धनिया, टुकड़ों में कटा हुआ
- गार्निश करने के लिए अनार के दाने
फ्लैक्सीड और सागो भेल बनाने की विधि
1.
साबुदाने के एक घंटा भिगोने के बाद उसे डीप फ्राई करें और एक तरफ रख दें.
2.
एक पैन में फ्लैक्सीड डालें और ढक दें. पैन को गरम होने दें जब तक की फ्लैक्सीड चटकने न लगे और इन्हें एक तरफ रख दें.
3.
एक बाउल लें और इसमें सारी सामग्री को एक साथ मिलाकर सीजनिंग चेक करें..
4.
अनार के दाने और धनिया डालकर गार्निश करें.