फ्रेश कॉर्न भेल रेसिपी (Fresh corn bhel Recipe)

जानिए कैसे बनाएं फ्रेश कॉर्न भेल
Advertisement

फ्रेश कॉर्न भेल रेसिपी: भेल पूरी एक ऐसा स्नैक्स है जिसे कभी भी भूख लगने पर बनाकर खाया जा सकता है। लेकिन क्या आपने स्वीट कॉर्न से बनी चटपनी चाट खाई है। अगर नहीं तो इस बार इस मजेदार चाट को ट्राई करके देखें। यह भेल झटपट तो तैयार हो की जाती है साथ ही यह एक हेल्दी आॅप्शन भी है। बारिश के मौसम में तो इस भेल को खाने का अपना ही अलग मजा है।

फ्रेश कॉर्न भेल बनाने के लिए सामग्री: कॉर्न भेल को बनाना काफी आसान है जिसे चंकी चाट, कॉर्न, आलू, सेव और प्याज़ से तैयार किया जाता है। आप इसमें खट्टी चटनी भी डाल सकते हैं और जब चाहे इसका मजा ले सकते हैं।

फ्रेश कॉर्न भेल को कैसे सर्व करें: एक कप गर्मागर्म चाय के साथ आप फ्रेश कॉर्न भेल को सर्व कर सकते हैं।

  • कुल समय 25 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 20 मिनट
  • आसान

फ्रेश कॉर्न भेल की सामग्री

  • (उबले हुए) 2 कप कॉर्न
  • 1/2 कप आलू
  • 1/4 कप सेव
  • 1/2 कप प्याज़, बारीक कटा हुआ
  • 2 टेबल स्पून धनिया, टुकड़ों में कटा हुआ
  • 2 टी स्पून नींबू का रस
  • 2 टेबल स्पून चटनी

फ्रेश कॉर्न भेल बनाने की वि​धि

1.
चटनी की सभी सामग्री को एक साथ मिक्स करके पीस लें। ध्यान रहे, आपको चटनी पतली पीसनी है, जिससे यह सूखी सामग्री के साथ आसानी से मिक्स हो जाए।
2.
अब कॉर्न, प्याज़, आलू, आधा हरा धनिया, चटनी और नींबू का रस मिक्स करें।
3.
इसे एक प्लेट में डालें। ऊपर से बाकी बचा हरा धनिया गार्निश करके सर्व करें।

रेसिपी नोट

आप चाहे तो हमारी अन्य चाट रेसिपीज़ भी घर पर ट्राई कर सकते हैं।

Similar Recipes
Language