गाजर का हलवा (शुगर फ्री) रेसिपी (Gajar ka halwa (sugar-free) Recipe)
जानिए कैसे बनाएं गाजर का हलवा (शुगर फ्री)
Advertisement
गाजर का हलवा (शुगर फ्री) रेसिपी: यह हर किसी का फेवरेट डिजर्ट है, ज्यादातर त्योहार के मौके पर गाजर का हलवा बनाया जाता है, जिसे कोई भी खाए बिना नहीं रह पाता। लेकिन यहां हम एक बेहतरीन शुगर फ्री गाजर के हलवे की रेसिपी लेकर आए हैं जिसे आप अपने प्रियजनों के लिए घर पर आराम से बना सकते हैं।
- कुल समय1 घंटा
- तैयारी का समय 15 मिनट
- पकने का समय 45 मिनट
- कितने लोगों के लिए2
- आसान
गाजर का हलवा (शुगर फ्री) की सामग्री
- 8-10 गाजर, कद्दूकस
- 3 टेबल स्पून देसी घी
- 2 कप दूध
- 1/4 टी स्पून हरी इलाइची पाउडर
- 10-15 सुल्ताना
- 1/3 कप शुगर फ्री सब्स्टिटूट
- 1/4 कप खोया
- 10-12 पिस्ता, कटा हुआ
गाजर का हलवा (शुगर फ्री) बनाने की विधि
1.
एक नॉनस्टिक कड़ाही में घी गर्म करें। इसमें कसी हुई गाजर डालें और उसे 5 मिनट तक भूनें।
2.
इसमें दूध डालें और पकाएं।
3.
इसमें हरी इलाइची पाउडर, सुल्ताना, शुगर फ्री डालें और मिक्स करें। इसे 10 से 15 मिनट पकाएं।
4.
इसमें खोया मिक्स करें। इसे तब तक पकाएं जब तक कि यह पूरी तरह न सूख जाए। पिस्ते से गार्निश करें।
5.
गर्म या ठंडा सर्व करें।