Story ProgressBack to home
जिंजर-ज़िंगर रेसिपी (Ginger Zinger Recipe)
- NDTV Food
- Review
जानिए कैसे बनाएं जिंजर-ज़िंगर
जिंजर-ज़िंगर रेसिपी: तपती धूप में ताजगी के लिए जिंजर- ज़िजर बेस्ट है। सेब के जूस, नींबू, अदरक और काली मिर्च का फ्लेवर दूसरी ड्रिंक्स से इसे काफी अलग कर देता है। इसे बनाना बहुत ही आसान है सिर्फ मात्र 30 मिनट के अंदर आप इस ड्रिंक को बना सकते हैं।
- कुल समय 30 मिनट
- तैयारी का समय 15 मिनट
- पकने का समय 15 मिनट
- कितने लोगों के लिए2
- आसान
जिंजर-ज़िंगर की सामग्री
- आधा छोटा चम्मच (छीली और कद्दूकस की हुई) अदरक
- 400 ml (मिली.) सेब का जूस
- आधे नींबू का रस
- एक चुटकी काली मिर्च का पाउर
जिंजर-ज़िंगर बनाने की विधि
HideShow Media1.
सभी सामग्री को मिक्स कर लें। बर्फ डालने से पहले मिश्रण को एक बार छान लें।
रेसिपी नोट
सजाने और मिलाने के लिए आप लेमन ग्रास (एख प्रकार का पौधा) का इस्तेमाल बी कर सकते हैं।