गुड़ पारा रेसिपी (Gur para Recipe)

कैसे बनाएं गुड़ पारा
Advertisement

गुड़ पारा रेसिपी: गुड़ पारा आपकी मीठा खाने की क्रेविंग को पूरा करने के लिए काफी और आप इसे टी टाइम पर भी सर्व कर सकते हैं.

  • कुल समय 25 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 15 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

गुड़ पारा की सामग्री

  • 1/2 कप मैदा
  • 1/2 कप गुड़
  • 2 टेबल स्पून सूजी
  • पानी जरूरत के मुताबिक
  • तेल डिप फ्राई करने के लिए

गुड़ पारा बनाने की वि​धि

1.
सबसे पहले एक बाउल में मैदा, सूजी और तेल को मिला लें.
2.
जरूरत के हिसाब से पानी डालकर नरम आटा गूंध लें.
3.
एक रोटी की तरह बेल लें और इसे काट लें. इन पीसों को तेल में डिप फ्राई कर लें.
4.
अब एक पैन में गुड़ के साथ पानी डालकर अच्छी तरह पकाएं.
5.
इसमें पहले से फ्राई पीसों को डालकर मिला लें और हल्का ठंडा होने के बाद मजेदार गुड़ पारों का मजा लें.
Similar Recipes
Language