Advertisement

हेल्दी कोकोनट पास्ता रेसिपी (Healthy Coconut Pasta Recipe)

जानिए कैसे बनाएं हेल्दी कोकोनट पास्ता
Advertisement

हेल्दी कोकोनट पास्ता रेसिपी: शायद ही कोई हो जिसे पास्ता पसंद न हो, इसलिए आज हम आपके लिए एक बेहतरीन रेसिपी लेकर आए हैं जिसे नारियल के दूध से बनाया गया है.

  • कुल समय 25 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 15 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

हेल्दी कोकोनट पास्ता की सामग्री

  • 2 कप उबला हुआ पास्ता
  • 2 कप नारियल का दूध
  • 3 टेबल स्पून सूजी का आटा
  • 1 टेबल स्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
  • 1 प्याज, टुकड़ों में कटा हुआ
  • स्वादानुसार नमक
  • स्वादानुसार चिली फलेक्स
  • स्वादानुसार ओरिगानो
  • स्वादानुसार काली मिर्च पाउडर

हेल्दी कोकोनट पास्ता बनाने की वि​धि

1.
एक पैन में कुछ मक्खन और जैतून का तेल डालें. सूजी के आटे को भून लें.
2.
नारियल का दूध डालें और उबाल लें. गैस बंद कर दें.
3.
एक पैन में, प्याज, अदरक और लहसुन को भूनें. उबला हुआ पास्ता और नारियल का दूध सॉस डालें. नमक और अन्य मसाला डालें. एक मिनट के लिए पकाएं और परोसें.
Similar Recipes
Language