Advertisement
Story ProgressBack to home

होममेड गरम मसाला रेसिपी (Homemade garam masala Recipe)

होममेड गरम मसाला
जानिए कैसे बनाएं होममेड गरम मसाला

होममेड गरम मसाला रेसिपी: गरम मसाले का इस्तेमाल भारतीय खाने में स्वाद के लिए किया जाता है. कभी-कभी इसे साबुत भी उपयोग किया जा सकता है, मगर इसमें अन्य मसाले मिक्स करके भी इसे तैयार किया जा सकता है. इसे घर पर आप आसानी से 10 मिनट में तैयार कर सकते हैं और किसी भी डिश में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • कुल समय 10 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 05 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

होममेड गरम मसाला की सामग्री

  • 2 लौंग
  • 3 दालचीनी स्टिक
  • 1 टेबल स्पून इलाइची
  • 1 टेबल स्पून कालीमिर्च
  • 1 टेबल स्पून जीरा
  • 3 तेजपत्ता

होममेड गरम मसाला बनाने की वि​धि

HideShow Media
1.
सारी सामग्री को एक ग्राइंडर में लें।
होममेड गरम मसाला
2.
इसका ढक्कन टाइट से लगाएं और इसे पाउडर होने तक पीसें।
होममेड गरम मसाला
3.
इसे एक एयरटाइट कंटेनर में निकाल लें।
होममेड गरम मसाला
4.
आपका होममेड गरम मसाला तैयार है।
5.
एयर टाइट कंटेनर में रखें और जब चाहे तब इसका इस्तेमाल करें।
होममेड गरम मसाला
होममेड गरम मसाला बनाने के लिए देखें:
Advertisement
Language
Dark / Light mode