Story ProgressBack to home
हॉट फ्रूट पंच रेसिपी (Hot Fruit Punch Recipe)
- NDTV Food
- Recipe in English
- Review
जानिए कैसे बनाएं हॉट फ्रूट पंच
हॉट फ्रूट पंच रेसिपी: हॉट फ्रूट पंच एक बेहतरीन ड्रिंक है जिसे कुछ ही मिनटों में तैयार किया जा सकता है। यह फलों का पंच कई फलों के जूस और गर्म मसालों को मिलाकर बनाया जाता है। इसमें दालचीनी, जायफल, अदरक और गुड़। सर्दियों में गर्म रहने के लिए यह ड्रिंक बेस्ट ऑप्शन है। इसे बनाने में आपको मात्र 17 मिनट का ही समय लगेगा।
- कुल समय 17 मिनट
- तैयारी का समय 02 मिनट
- पकने का समय 15 मिनट
- कितने लोगों के लिए2
- आसान
हॉट फ्रूट पंच की सामग्री
- 1/2 लीटर संतरे का जूस
- 250 ml (मिली.) सेब का जूस
- 1/2 लीटर वीक टी
- एक इंच अदरक
- 2 दालचीनी
- कद्दूकस किया जायफल
- एक स्टीक जावित्रि
- 6-8 लौंग
- तीन बड़े चम्मच (कद्दूकस किया) गुड़
- 60 ml (मिली.) नींबू का रस
- एक (छिला हुआ) संतरा
- एक टुकड़ा लाल सेब
- तीन फांक संतरा
हॉट फ्रूट पंच बनाने की विधि
HideShow Media1.
नींबू के रस और फलों को छोड़कर
2.
बाकी की सामग्री एक पैन में डालकर हल्की गैस पर रख दें।
3.
इसमें नींबू का रस और फल डालकर तभी सर्व करें।