इम्यूनिटी बूस्टर जूस रेसिपी (Immunity Booster Juice Recipe)

कैसे बनाएं इम्यूनिटी बूस्टर जूस
Advertisement

इम्यूनिटी बूस्टर जूस रेसिपी के बारे में: यह एक रिफ्रेशिंग और इम्यून‍िटी बूस्ट करने वाला जूस है, जो पीने में स्वादिष्ट और सेहत के लिए लाजवाब है.

  • कुल समय 10 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

इम्यूनिटी बूस्टर जूस की सामग्री

  • 300 gms चुकंदर
  • 300 gms गाजर
  • 100 gms सेब
  • 1/2 टी स्पून नींबू
  • बर्फ के टुकडे
  • नमक (वैकल्पिक)

इम्यूनिटी बूस्टर जूस बनाने की वि​धि

1.
चुकंदर, गाजर और सेब को काट कर जूस निकाल लें.
2.
इसे अच्छी तरह ब्लैंड करें और सारे फाइबर निकालने के लिए छान लें.
3.
आधा चम्मच नींबू का जूस और नमक मिलाएं.
4.
अच्छी तरह मिलाएं और सर्व करें.

रेसिपी नोट

अगर आपकी तबियत ठीक नहीं है, तो इसमें बर्फ न डालें. 

Similar Recipes
Language