Story ProgressBack to home
इम्युनिटी बूस्टिंग कोकोनट मिल्क रेसिपी (Immunity Boosting Coconut Milk Recipe)
- NDTV Food

जानिए कैसे बनाएं इम्युनिटी बूस्टिंग कोकोनट मिल्क
इम्युनिटी बूस्टिंग कोकोनट मिल्क रेसिपी: नारियल का दूध, एक प्लांट बेस्ट दूध, नारियल के गूदे से निकाला जाता है. इस दूध की बनावट गाढ़ी और मलाईदार होती है जो कुछ ही समय में आपका पेट भर देती है. इसे इम्युनिटी बूस्टिंग बनाने का तरीका जानने के लिए पढ़ें रेसिपी.
- कुल समय 15 मिनट
- तैयारी का समय 05 मिनट
- पकने का समय 10 मिनट
- कितने लोगों के लिए2
- आसान

इम्युनिटी बूस्टिंग कोकोनट मिल्क की सामग्री
- 1 कप नारियल का दूध
- 2 टेबल स्पून अदरक का रस
- एक चुटकी काली मिर्च
- 1 टेबल स्पून शहद
इम्युनिटी बूस्टिंग कोकोनट मिल्क बनाने की विधि
HideShow Media1.
इस ड्रिंक को बनाने के लिए एक ब्लेंडर में नारियल का दूध मिलाएं.
2.
इसमें अदरक का रस, थोड़ी सी काली मिर्च और शहद मिलाएं.
3.
इन्हें अच्छी तरह से ब्लेंड करें और मजा लेने के लिए एक गिलास में डालें!
Key Ingredients: नारियल का दूध, अदरक का रस, एक चुटकी काली मिर्च, शहद