Advertisement
Story ProgressBack to home

कश्मीरी गरम मसाला रेसिपी (Kashmiri garam masala Recipe)

कश्मीरी गरम मसाला
जानिए कैसे बनाएं कश्मीरी गरम मसाला

कश्मीरी गरम मसाला रेसिपी: यह एक खुशबूदार मसाला है जिसे आप सिर्फ कुछ ही मिनटों में तैयार कर सकते हैं। इस मसाले को आप करी में डालकर स्पेशल बना सकते हैं।

  • कुल समय 07 मिनट
  • तैयारी का समय 02 मिनट
  • पकने का समय 05 मिनट
  • कितने लोगों के लिए4
  • आसान

कश्मीरी गरम मसाला की सामग्री

  • 1/3 कप कालीमिर्च
  • 1/3 कप अदरक
  • 1/3 कप जीरा
  • 5 ग्राम दालचीनी
  • 1/3 कप इलाइची
  • 5 ग्राम लौंग

कश्मीरी गरम मसाला बनाने की वि​धि

HideShow Media
1.
सभी मसालों को एक साथ ग्राइंडर में डालकर हाई स्पीड पर 3 मिनट पीसें।
2.
आपको एक पाउडर मसाला मिलेगा जिसे छानकर आप एयरटाइट कंटेनर में बंद करके रख सकते हैं।
Advertisement
Language
Dark / Light mode