खास मालपोई (शुगर फ्री) रेसिपी (Khaas malpoi (sugar free) Recipe)

जानिए कैसे बनाएं खस मालपोई
Advertisement

खास मालपोई एक फ्यूश़न डिश है जिसमें पैनकेक बनाकर गाजर का हलवा भरा जाता है। यह एक शुगर फ्री रेसिपी है, जिसे रबड़ी के साथ सर्व किया जाता है। त्योहार का मौका हो उसके लिए यह एक पर्फेक्ट डिश है।

  • कुल समय 35 मिनट
  • तैयारी का समय 15 मिनट
  • पकने का समय 20 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

खास मालपोई (शुगर फ्री) की सामग्री

  • 100 ग्राम गाजर
  • 20 ml (मिली.) घी
  • 1 लीटर दूध
  • 30 ml (मिली.) मिल्क मेड
  • 10 ग्राम पिस्ता फ्लैक्स
  • 5 ग्राम सौंफ
  • 20 ग्राम मावा
  • 10 ग्राम इलाइची पाउडर
  • 20 ग्राम मैदा
  • 10 ग्राम बादाम
  • 20 मिली शुगर फ्री केसर रबड़ी

खास मालपोई (शुगर फ्री) बनाने की वि​धि

1.
पारंपरिक तरी​के से मावा, पिस्ता, घी और इलाइची पाउडर डालकर गाजर का हलवा बनाएं।
2.
दूध, मैदा, मावा, सौंफ और इलाइची पाउडर डालकर क्रेप बनाएं।
3.
क्रेप्स में गाजर का हलवा भरें और रबड़ी के साथ सर्व करें।
4.
पिस्ता और बादाम डालकर गार्निश करें।
Similar Recipes
Language