Story ProgressBack to home
लेफ्टओवर इडली स्नैक रेसिपी (Leftover idli snack Recipe)
- Nishtha Asrani
- Recipe in English
- Review
जानिए कैसे बनाएं लेफ्टओवर इडली स्नैक
लेफ्टओवर इडली स्नैक रेसिपी: बची हुई इडली में मसाले डालकर आप एक बढ़िया स्नैक्स तैयार कर सकते हैं। इसे आप कभी भी बनाकर खा सकते हैं। इसे आप टी टाइम पर या फिर बच्चों के टिफिन में भी पैक कर सकते हैं।
- कुल समय 20 मिनट
- पकने का समय 20 मिनट
- कितने लोगों के लिए2
- आसान
लेफ्टओवर इडली स्नैक की सामग्री
- लेफ्टओवर इडली चार हिस्सों में कटी हुई
- 1 टी स्पून तेल
- 1 लहसुन की कलियां
- 5-10 ग्राम अदरक
- 1 हरी मिर्च, टुकड़ों में कटा हुआ
- 1 प्याज , कटा हुआ
- 1 टमाटर , कटा हुआ
- 1/4 टी स्पून सरसों के दाने
लेफ्टओवर इडली स्नैक बनाने की विधि
HideShow Media1.
एक पैन में एक छोटा चम्मच तेल लें इसमें सरसों के दाने क्रशड लहसुन, अदरक डालें।
2.
इसमें प्याज डालें और गोल्डन ब्राउन होने दें।
3.
टमाटर डालें और नरम होने तक पकाए। इसमें हरी मिर्च डालें।
4.
बची हुई इडली डालें।
5.
सर्व करें।