लेमनग्रास पीनट प्रॉन सॉस रेसिपी (Lemongrass peanut prawn sauce Recipe) Mriganka Mandal Recipe in English Review जानिए कैसे बनाएं लेमनग्रास पीनट प्रॉन सॉसAdvertisementलेमनग्रास पीनट प्रॉन सॉस रेसिपीकुल समय1 घंटा तैयारी का समय 15 मिनट पकने का समय 45 मिनट कितने लोगों के लिए2मीडियमलेमनग्रास पीनट प्रॉन सॉस की सामग्री10 gms तेल5 ग्राम अदरक, टुकड़ों में कटा हुआ5 ग्राम लहसुन, टुकड़ों में कटा हुआ4 ग्राम लेमनग्रास, टुकड़ों में कटा हुआ25 ग्राम चिली सॉस40 ग्राम पीनट बटर सॉस स्वादानुसार नमक5 ग्राम ब्रॉथ पाउडर5-6 ग्राम चीनी3 नींबू का रसगार्निशिंग के लिए हरी प्याज, टुकड़ों में कटा हुआ5 टुकड़े किंग प्रॉन्स पानी अंडा कॉर्नफलोरलेमनग्रास पीनट प्रॉन सॉस बनाने की विधिप्रॉन्स तैयार करने के लिए:1.प्रॉन्स को पानी से धो लें।2.लहसुन और अदरक के रस में इन्हें 10 मिनट के लिए मैरीनेट करें।3.नमक, ब्रॉथ पाउडर के साथ आधा अंडा डालें।4.इसमें कॉर्नफलोर डालें और इसे मिलाएं।5.तेज आंच पर प्रॉन्स को डीप फ्राई करें।सॉस बनाने के लिए:1.तेल में कटी हुई अदरक और लहसुन को भूनें।2.इसमें लेमनग्रास, चिली पेस्ट और पीनट बटर सॉस डालें. इसे एक मिनट पकाएं।3.अब इसमें आधा कप पानी के साथ नमक, चीनी और ब्रॉथ पाउडर डालें।4.इसमें डीप फ्राइड प्रॉन्स डालें और इसमें नींबू का रस भी डालें।5.स्प्रिंग अनियन से गार्निश करके सर्व करें।Similar Recipesपीनट बटर फ्रेंच टोस्टपीनट बटर कुकीजस्पाइसी पीनट बटर डोसाचिली गार्लिक प्रॉन्स5 Share Recipe Facebook Twitter Reddit Snapchat top-nav