मैगी भेल रेसिपी (Maggi Bhel Recipe)
कैसे बनाएं मैगी भेल
Advertisement
मैगी भेल रेसिपी: मैगी भेल में टमाटर, प्याज, हरी मिर्च, सेव, मसाला और बहुत सारी चीजें शामिल हैं. हम केवल मुरमुरा (फूला हुआ चावल) को भुनी हुई मैगी से बदल देते हैं.
- कुल समय 10 मिनट
 - तैयारी का समय 06 मिनट
 - पकने का समय 04 मिनट
 - कितने लोगों के लिए2
 - आसान
 
मैगी भेल की सामग्री
- 1 पैकेट मैगी नूडल्स
 - 2 टी स्पून प्याज
 - 2 टेबल स्पून तेल
 - 1 टेबल स्पून टमाटर, टुकड़ों में कटा हुआ
 - 1 टी स्पून हरी मिर्च , बारीक कटा हुआ
 - 2 टेबल स्पून भुनी हुई मूंगफली
 - स्वादानुसार नीबू का रस
 - 1 टी स्पून चाट मसाला
 - मैगी मसाला प्री-मिक्स
 - 1/2 टी स्पून शहद
 - 2 टेबल स्पून सेव
 - 1/2 टी स्पून अनार के दाने
 
मैगी भेल बनाने की विधि
1.
मैगी को दरदरा पीस लें.
2.
एक पैन में तेल गरम करें और उसमें दरदरा कुटी हुई मैगी को भून लें.
3.
एक बाउल में बाकी सारी सामग्री (सेव, अनारदाना और कुछ हरा धनिया छोड़कर) लें.
4.
सब चीजों को अच्छी तरह मिला लें।
5.
इसमें सेव और भुनी हुई मैगी डालकर मिला लें.
6.
अनार और धनिया पत्ती से सजाकर परोसें.