मैंगो बैज़ल कोलाडा रेसिपी (Mango basil colada Recipe)

जानिए कैसे बनाएं मैंगो बैज़ल कोलाडा
Advertisement

मैंगो बैज़ल कोलाडा रेसिपी: यह एक बहुत ही रिफ्रेशिंग समर डिलाइट है. मैंगो बैज़ल कोलाडा गर्मी के लिए एक बेहतरीन ड्रिंक है जिसे आप अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ एंजॉय कर सकते हैं. इस ड्रिंक में आम के स्वाद के साथ बैजल का भी बेहतरीन फ्लेवर मिलेगा, इसे एक बार ​पीने के बाद आप दोबारा पीना चाहेंगे।

  • कुल समय 10 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 05 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

मैंगो बैज़ल कोलाडा की सामग्री

  • 100 gms ताजे कटे हुए आम
  • 100 ml (मिली.) नारियल पानी
  • 50 ml (मिली.) नारियल क्रीम
  • बर्फ
  • 3 बैजल के पत्ते
  • 1 टी स्पून चीनी

मैंगो बैज़ल कोलाडा बनाने की वि​धि

1.
बैज़ल के पत्तों को हल्का सा मसल कर चीनी के साथ गिलास में डाल लें।
2.
एक ब्लेंडर में बर्फ, आम और नारियल का पानी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
3.
इसे बैज़ल वाले गिलास में डालें।
4.
इसे चम्मच से मिलाएं और इसमें ताजी नारियल की क्रीम डालें।
5.
इस थोड़े से बैज़ल के पत्ते डाले।
Similar Recipes
Language