मैंगो खीर रेसिपी (Mango kheer Recipe)
कैसे बनाएं मैंगो खीर
Advertisement
मैंगो खीर रेसिपी: यह खीर का एक और स्वादिष्ट वर्जन है जिसे आपको जरूर आजमाना चाहिए. आम का ट्विस्ट इस डिजर्ट को बेहद ही मजेदार बना देता है. इतना ही नहीं यह खीर मिनटों में तैयार हो जाती है.
- कुल समय 20 मिनट
- तैयारी का समय 05 मिनट
- पकने का समय 15 मिनट
- कितने लोगों के लिए2
- आसान
मैंगो खीर की सामग्री
- 1 कप दूध
- 1 टेबल स्पून चावल (दरदरा पीसा हुआ
- 1/2 कप आम की प्यूरी
- 1/4 टी स्पून इलाइची पाउडर
- 2 टेबल स्पून चीनी
- 1 टेबल स्पून मैंगो चंक्स
- 1 टी स्पून पिस्ता , टुकड़ों में कटा हुआ
मैंगो खीर बनाने की विधि
1.
एक पैन में दूध डालें और इसे गैस पर रखें और इसमें चावल डाल दें.
2.
दूध में उबाल आने दें और चावल को पूरी से पकने दें.
3.
चीनी और इलाइची पाउडर डालें और कुछ सेकेंड बाद आंच बंद कर दें.
4.
इसे ठंडा होने के बाद इसमें आम की प्यूरी मिलाएं.
5.
मैंगो चंक्स और पिस्ता से गार्निश करके सर्व करें.