Advertisement

मेपल एंड फ्रूड फलूदा रेसिपी (Maple and fruit falooda Recipe)

जानिए कैसे बनाएं मेपल एंड फ्रूड फलूदा
Advertisement

मेपल एंड फ्रूट फलूदा रेसिपी: फलूदा नूडल्स के साथ बैजल के बीज, ऊपर से दूध, फ्रूटस और मेपल सिरप से तैयार होने वाला य​ह डिजर्ट फेस्टिवल के हिसाब से बिल्कुल परफेक्ट है। फलों की गुडनेस के साथ क्रीमी, फलूदा, वनिला आइसक्रीम इसे और भी खास बनाते हैं। इसे झटपट तैयार किया जा सकता है।

  • कुल समय 25 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 15 मिनट
  • कितने लोगों के लिए4
  • आसान

मेपल एंड फ्रूड फलूदा की सामग्री

  • 250 gms फलूदा नूडल्स
  • 2 फुल फैट मिल्क
  • 50 बैजल सीड्स
  • 75 प्यूर मेपल सिरप फ्रॉम कनाडा
  • 200 वनिला आइस क्रीम
  • मौसमी फ्रेश फल

मेपल एंड फ्रूड फलूदा बनाने की वि​धि

1.
एक हैवी बेस पैन में फुल फैट दूध को पकाएं और इसे ठंडा होने दें। इसमें आधा मेपल सिरप मिलाएं और फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें।
2.
बैजल सीड्स और नूडल्स को अलग-अलग पानी में 30 मिनट के लिए​ भिगोएं। इसका फालतू पानी निकालकर इसे एक तरफ रख दें।
3.
बाइट साइज में काट लें और उन्हें एक तरफ रख दें।
4.
असेम्बल करने के लिए: थोड़ी सी फलूदा नूडल्स और बैजल सीड्स को एक लम्बे गिलास में निकाल लें और इसमें पका हुआ दूध डालें।
5.
इस पर कटे हुए फल और एक स्कूप वनिला आइसक्रीम डालें।
6.
इसमें बाकी बचा हुआ मेपल सिरप डाले और ताजे फलों से गार्निश करें।
Similar Recipes
Language