Advertisement

मिंट लाइम फिज रेसिपी (Mint lime fizz Recipe)

जानिए कैसे बनाएं मिंट लाइम फिज
Advertisement

मिंट लाइम फिज रेसिपी: गर्मी में खूब नींबू पानी पीया जाता है, कई लोग सादा नींंबू पानी पीना पसंद करते हैं तो कई उसकी शिकंजी। लेकिन आप चाहे तो इस नींबू पानी में थोड़ा मिंट यानि पुदीने का ट्विस्ट देकर बढ़िया मिंट लाइम फिज तैयार कर सकते हैं। यह एक रिफ्रेशिंग ड्रिंक है जिसे आप कुछ ही मिनट में तैयार कर सकते हैं।

मिंट लाइम फिज बनाने के लिए सामग्री: इस रिफ्रेशिंग ड्रिंक को बनाने के लिए नींबू के रस में सोडा और पुदीने के पत्ते मिलाकर तैयार किया जाता है। इसे आप सिर्फ 25 मिनट में बना सकते हैं और खुद तो इसका मजा ले सकते हैं, साथ ही घर आने वाले मेहमानों को भी सर्व कर सकते हैं।

  • कुल समय 25 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 15 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

मिंट लाइम फिज की सामग्री

  • 6 नींबू का रस
  • 350 ग्राम चीनी
  • 450 ml (मिली.) पानी
  • 1/4 कप पुदीने के पत्ते
  • सोडा

मिंट लाइम फिज बनाने की वि​धि

1.
नींबू का रस, चीनी और पानी को अच्छे से मिलाएं।
2.
नींबू मिश्रण को चार गिलासों में डालें, इसमें कुछ बर्फ टुकड़े डालें, इसके बाद पुदीने के पत्ते भी गिलास में डालें।
3.
इसे अच्छे से मिलाएं और इसमें सोडा डालकर सर्व करें।

रेसिपी नोट

 मिंट लाइम फिज की जगह आप फ्रेश लाइम सोडा भी आसानी से घर पर बना सकते हैं।

Similar Recipes
Language