Advertisement
Story ProgressBack to home

फ्रेश लाइम सोडा रेसिपी (Fresh lime soda Recipe)

फ्रेश लाइम सोडा
जानिए कैसे बनाएं फ्रेश लाइम सोडा

फ्रेश लाइम सोडा रेसिपी: फ्रेश लाइम सोडा बहुत ही रिफ्रेशिंग ड्रिंक हैं जिसे गर्मी के मौसम खूब पीया जाता है। गर्मी के मौसम में एक गिलास फ्रेश लाइम सोडा पीने से आप एकदम तरोताजा महसूस करते हैं। इसे बनाना काफी आसान है। इतना ही नहीं अगर घर पर अचानक मेहमान आ जाएं तो भी आप इस झटपट तैयार होने वाले ड्रिंक को सिर्फ 10 मिनट में तैयार करके सर्व कर सकते हैं।

फ्रेश लाइम सोडा बनाने के लिए सामग्री: फ्रेश लाइम सोडा सादे नींबू पानी से अलग होता है। हालांकि इसे बनाने में भी नींबू के रस का इस्तेमाल किया जाता है, मगर इसमें सोडे का पंच होता है जो इस ड्रिंक को अलग बनाता है। मिठास के लिए इसमें चीनी डाली जाती है और पुदीने के पत्ते इसे ताजगी भरा बनाते हैं।

  • कुल समय 15 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए1
  • आसान

फ्रेश लाइम सोडा की सामग्री

  • 1/2 कप नींबू का रस
  • 1/4 कप चीनी पाउडर
  • 3 कप सोडा
  • 1 कप बर्फ (क्रश्ड)
  • गार्निशिंग के लिए कुछ पुदीने के पत्ते

फ्रेश लाइम सोडा बनाने की वि​धि

HideShow Media
1.
नींबू के रस, चीनी और सोडे को एक साथ मिलाएं, जब तक चीनी पूरी तरह से न घुल जाए।
2.
बर्फ को चार हिस्सों में बांट लें, अब इनमें नींबू पानी डालें। पुदीने के पत्तों से गार्निश करके सर्व करें।

रेसिपी नोट

फ्रेश लाइम सोडा के अलावा आप चाहे तो इसमें पुदीना डालकर मिंट लाइम फिज भी बना सकते हैं।

5
Advertisement
Language
Dark / Light mode