मिसो सूप रेसिपी (Miso soup Recipe)
जानिए कैसे बनाएं मिसो सूप
Advertisement
मिसो सूप रेसिपी : टोफू, मिसो और सीवीड को आप एक साथ एक कटोरी में सर्व कर सकते हैं। इस सूप को आप ब्रंच या डिनर पार्टी के लिए भी बना सकते हैं। इस सूप को बनाना काफी असान है, सिर्फ 30 मिनट के अंदर आप इस सूप को बनाकर तैयार कर सकते हैं।
- कुल समय 30 मिनट
 - तैयारी का समय 05 मिनट
 - पकने का समय 25 मिनट
 - कितने लोगों के लिए2
 - आसान
 
मिसो सूप की सामग्री
- 2 कप पानी
 - 1 वेजिटेबल स्टॉक क्यूब
 - 2 टेबल स्पून मिसो पेस्ट
 - 6 पीस टोफू
 - एक मुट्ठी (आप पालक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं) सीवीड
 
मिसो सूप बनाने की विधि
1.
पानी को उबालकर इसमें स्टॉक क्यूब डालें।
2.
जब क्यूब इसमें घुल जाएं, तो इसमें मिसो पेस्ट डालकर मिक्स करें।
3.
इसके बाद इसमें टोफू और सीवीड डालें। कुछ मिनट के लिए इसे उबालें।
4.
जब सीवीड फूल जाए, तो निकालकर सर्व करें।