Story ProgressBack to home
मिक्स फ्रूट दानिश रेसिपी (Mix fruit danish Recipe)
- Executive Sous Chef Lokesh Jarodia
- The Square, Novotel Imagica Khopoli
- Recipe in English
- Review
जानिए कैसे बनाएं मिक्स फ्रूट दानिश
मिक्स फ्रूट दानिश रेसिपी: यह एक बहुत ही बढ़िया और हेल्दी स्नैक रेसिपी है जिसे आप ब्रंच टाइम में अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ एन्जॉय कर सकते हैं। दानिश के एक बाउल में फ्रूटस इस पर दानिश पेस्ट्री जो कि ब्रेड, बटर, चीनी और आटे की बनी होती है। आप अपनी पसंद के फ्रूट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि फल के साथ खाने वाले फूल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- कुल समय 55 मिनट
- तैयारी का समय 15 मिनट
- पकने का समय 40 मिनट
- कितने लोगों के लिए2
- आसान
मिक्स फ्रूट दानिश की सामग्री
- बटर ब्लॉक के लिए:
- 225 ग्राम मक्खन
- 25 ग्राम मैदा
- दानिश पेस्ट्री:
- 500 ग्राम मैदा
- 9 ग्राम नमक
- 25 ग्राम चीनी
- 19 ग्राम ग्लूटिन
- 19 ग्राम फ्रेश यीस्ट
- 5 ब्रेड इम्प्रूवर
- 21 ग्राम मक्खन
मिक्स फ्रूट दानिश बनाने की विधि
HideShow Media1.
मैदा नमक, चीनी, ग्लूटिन, यीस्ट, ब्रेड इम्प्रूवर और मक्खन डालकर डो तैयार करके एक तरफ रख दें।
2.
अब इस डो और टिक्की को बराबर टेम्पेरेचर पर ठंडा होने दे। इसे एक-एक करके लेयर लगाएं।
3.
इसके बाद टिक्की बटर को डो के बीच में लॉक करके इसे चार बार फोल्ड करें।
4.
डो को ठंडा होने दें और जरूरत के अनुसार को शेप दें। इसे आकार देने के बाद ओवन में 220 डिग्री पर बेक करें।
5.
अपनी पसंद के अनुसार फलों या फूलों से गार्निश करें।