Advertisement

ओटमील दलिया रेसिपी (Oatmeal dalia Recipe)

जानिए कैसे बनाएं ओटमील दलिया
Advertisement

ओटमील दलिया रेसिपी: ब्रेकफास्ट में अगर कुछ हेल्दी खाना चाहते हैं तो ओटमील दलिया एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। इसे बनाना बहुत आसान है, सिर्फ 30 मिनट में आप आसानी से बना सकते हैं.

  • कुल समय 30 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 25 मिनट
  • कितने लोगों के लिए3
  • आसान

ओटमील दलिया की सामग्री

  • 1/2 कप ओटमील
  • 3-4 कप पानी
  • स्वादानुसार दूध
  • स्वादानुसार चीनी

ओटमील दलिया बनाने की वि​धि

1.
ओटमील को ड्राई रोस्ट करें जब तक उसमें से महक न आने लगे।
2.
इसमें 3 से 4 कप पानी डालें और इसे लगातार चलाते रहे।
3.
एक उबाल आने के बाद एक मिनट के आंच धीमी कर दें।
4.
अपने हिसाब से पानी की मात्रा देखें।
5.
अब इसमें दूध और चीनी अपने स्वादानुसार डालें।
6.
इसे लगातार चलाएं ताकि इसमें गांठे न पड़े।
Similar Recipes
Language