Advertisement

ओट्स दही मसाला रेसिपी (Oats Dahi Masala Recipe)

जानिए कैसे बनाएं ओट्स दही मसाला
Advertisement

ओट्स दही मसाला रेसिपी: ओट्स दही मसाला की इस रेसिपी का स्वाद सामान्य ओट्स डिश से बिल्कुल अलग है. यह रेसिपी फलेवर में हल्की है, इसे बनाना आसान है, और आप स्वाद के साथ नया एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं.

  • कुल समय 25 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 15 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

ओट्स दही मसाला की सामग्री

  • 1 कप ओट्स
  • 1/2 कप दही
  • 1 प्याज , टुकड़ों में कटा हुआ
  • 1 टमाटर , टुकड़ों में कटा हुआ
  • 1 गाजर , टुकड़ों में कटा हुआ
  • 1 खीरा , टुकड़ों में कटा हुआ
  • 1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 1/2 टी स्पून काली मिर्च
  • स्वादानुसार नमक
  • 1/2 टी स्पून सरसों के दाने
  • 1/2 टी स्पून जीरा
  • 4-5 करी पत्ते
  • 1 सूखी लाल मिर्च

ओट्स दही मसाला बनाने की वि​धि

1.
ओट्स लें और इसे नरम होने तक उबालें.
2.
तब तक प्याज, खीरा, गाजर, टमाटर और अपनी पसंद की कोई भी सब्जी को बारीक काट लें.
3.
जब ओट्स तैयार हो जाएं तो उन्हें एक बाउल में डालें. सब्जी और दही डालें और अच्छी तरह मिलाएं.
4.
लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च और नमक जैसे मसाले डालें. अब एक छोटे पैन में तेल गरम करें और उसमें राई, करी पत्ता, एक सूखी लाल मिर्च, जीरा और उड़द की दाल डालें.
5.
जब यह फूटने लगे, इसे ओट्स बाउल में डालें. मिक्स करें और मजा लें!
Similar Recipes