ओट्स पैन केक रेसिपी (Oats pancake Recipe)
कैसे बनाएं ओट्स पैन केक
Advertisement
ओट्स पैन केक रेसिपी: ओट्स का इस्तेमाल बहुत सी चीजें बनाने के लिए किया जाता है. आज हम इससे बनने वाले स्वादिष्ट ओट्स पैनकेक की रेसिपी लेकर आए है जिसे ब्रेकफास्ट में बनाकर खा सकते हैं.
- कुल समय 20 मिनट
- तैयारी का समय 10 मिनट
- पकने का समय 10 मिनट
- कितने लोगों के लिए2
- आसान
ओट्स पैन केक की सामग्री
- 1 कप रोल्ड ओट्स
- 1/2 कप पाउडर शुगर
- 1 अंडा
- 1 टी स्पून बेकिंग पाउडर
- 1/4 टी स्पून दालचीनी पाउडर
- 1/4 टी स्पून नमक
ओट्स पैन केक बनाने की विधि
1.
ओट्स को पीसकर पाउडर बना लें
2.
एक बाउल में अंडा तोड़ लें, इसमें पाउडर शुगर डालकर मिक्स करें.
3.
अब इसमें पीसा हुआ ओट्स पाउडर, नमक, दालचीनी पाउडर, बेकिंग पाउडर डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिला लें.
4.
थोड़ा सा पानी डालकर एक स्मूद बैटर बना लें,
5.
एक पैन गरम करें इसमें एक करछी भरकर फैलाएं. दोनों तरफ से सेककर सर्व करें.