ऑलिव एंड पैपर सैलेड रेसिपी (Olive and peppers salad Recipe)
जानिए कैसे बनाएं ऑलिव एंड पैपर सैलेड
Advertisement
ऑलिव एंड पैपर सैलेड रेसिपी: यह एक बहुत ही बढ़िया ग्रीक इंस्पायर सैलेड रेसिपी है जिसे खाने के बाद आपको पूरी तरह संतुष्ट हो जाएंगे। इस सलाद को जैतून के साथ सब्जियों को मिलाकर तैयार किया जाता है जिसमें नींबू का रस और मसाले होते हैं।
- कुल समय 20 मिनट
- तैयारी का समय 05 मिनट
- पकने का समय 15 मिनट
- कितने लोगों के लिए2
- आसान
ऑलिव एंड पैपर सैलेड की सामग्री
- 1/2 कप पके हुए जैतून
- 1 लाल शिमला मिर्च
- 2 शिमला मिर्च
- खीरा
- 2 टेबल स्पून नींबू का रस
- 1/4 कप जैतून के तेल में भीगा लहसुन
- स्वादानुसार नमक
- स्वादानुसार कालीमिर्च
ऑलिव एंड पैपर सैलेड बनाने की विधि
1.
एक मीडियम बाउल में जैतून, नींबू का रस और लहसुन डालकर टॉस करें।
2.
एक प्लेट में गोलाकार में कटी हुई शिमलामिर्च और खीरा, नींबू का रस और जैतून का तेल डालें। नमक और कालीमिर्च छिड़के।
3.
जैतून के मिश्रण पर विनेग्रेटे डालें और सर्व करें।