Advertisement
Story ProgressBack to home

पाइनएप्पल-शिमला मिर्च मार्गरीटा रेसिपी (Pineapple and bell pepper margarita Recipe)

पाइनएप्पल-शिमला मिर्च मार्गरीटा
जानिए कैसे बनाएं पाइनेपल-शिमला मिर्च मार्गरीटा

पाइनएप्पल-शिमला मिर्च मार्गरीटा: अक्सर ग​र्मी में मौसम में लोग अलग-अलग मिल्कशेक और ड्रिंक्स ट्राई करते हैं लेकिन क्या कभी आपने शिमला मिर्च से तैयार किए गए इस ड्रिंक का स्वाद चखा है, अगर नहीं तो इस गर्मी के मौसम में आप भी इस ड्रिंक को आसानी से घर पर बना सकते हैं। मिर्च के कड़वेपन को खत्म करते हुए ड्रिंक में डालें पाइनएप्पल जूस।

  • कुल समय 25 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 20 मिनट
  • कितने लोगों के लिए1
  • आसान

पाइनएप्पल-शिमला मिर्च मार्गरीटा की सामग्री

  • मार्गरीटा ग्लास
  • 45 ml (मिली.) टकीला
  • 15 ml (मिली.) नींबू का रस
  • 15 ml (मिली.) चाशनी
  • 5-6 पाइनएप्पल के पीस
  • 6 पीस (लाल, हरी और पीली) मिर्च
  • 60 ml (मिली.) पाइनएप्पल का रस
  • (गार्निशिंग के लिए) लाल, पीली और हरी मिर्च के पीस

पाइनएप्पल-शिमला मिर्च मार्गरीटा बनाने की वि​धि

HideShow Media
1.
​ग्लास के किनारे पर नमक लगा लें। इसके बाद सभी तरह की मिर्च और अनन्नास को एक साथ मिला लें।
2.
एक कैन को आधा बर्फ से भर लें। इसके ऊपर नींबू का रस, टकीला, चाशनी और अनन्नास का रस डालकर अच्छी तरह मिला लें।
3.
स्वाद को चखते हुए इसे छान लें और नमक लगे ग्लास में डालें। आखिर में लाल, हरी और पीली शिमला मिर्च के पीस से सजाते हुए सर्व करें।
Advertisement
Language
Dark / Light mode