Advertisement
Story ProgressBack to home

पाइनएप्पल कॉबलर रेसिपी (Pineapple cobbler Recipe)

पाइनएप्पल कॉबलर
जानिए कैसे बनाएं पाइनएप्पल कॉबलर

पाइनएप्पल कॉबलर रेसिपी: पाइनएप्पल और स्ट्रॉबेरी को मिक्स करके इस मॉकटेल को रेडी किया जाता है जो काफी रिफ्रेशिंग ड्रिंक है। इस ड्रिंक को तपती गर्मी के मौसम में पीने के बाद काफी फ्रेश फील करेंगे। इसे आप सनडे ब्रंच या फिर डिनर पार्टी में मेन्यू में भी शामिल कर सकते हैं।

  • कुल समय 20 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

पाइनएप्पल कॉबलर की सामग्री

  • 6 pcs पाइनएप्पल के टुकड़े
  • 15 ml (मिली.) स्ट्रॉबेरी सिरप
  • 30 ml (मिली.) पाइनएप्पल जूस
  • 15 ml (मिली.) शुगर सिरप
  • सोडा
  • गार्निशिंग के लिए पाइनएप्पल स्लाइस
  • पिल्सनर गिलास

पाइनएप्पल कॉबलर बनाने की वि​धि

HideShow Media
1.
हरकेन या हाइ बॉल को क्रशड बर्फ से भरे दें।
2.
इसमें पाइनएप्पल के टुकड़े, स्ट्रॉबेरी सिरप, नींबू का रस और शुगर सिरप डालें।
3.
इस सबको एक साथ मिलाएं और इसमें क्रशड बर्फ डाले।
4.
पाइनएप्पल जूस और सोडा डाले।
5.
पाइनएप्पल स्लाइस से गार्निश करें।
Advertisement
Language
Dark / Light mode