Advertisement
Story ProgressBack to home

पोटैटो स्किन रेसिपी (Potato Skins Recipe)

पोटैटो स्किन
जानिए कैसे बनाएं पोटैटो स्किन

पोटैटो स्किन रेसिपी: यह एक बहुत ही बढ़िया स्नैक जिसे आप मिनटों में बनाकर कभी भी खा सकते हैं.

  • कुल समय 15 मिनट 30 seconds
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 10 मिनट 30 seconds
  • कितने लोगों के लिए12
  • आसान

पोटैटो स्किन की सामग्री

  • 6 आलू
  • 1 टेबल स्पून तेल का चेडर चीज़ , कद्दूकस
  • मस्टर्ड सॉस
  • ओरिगैनो

पोटैटो स्किन बनाने की वि​धि

HideShow Media
1.
आलू को दो हिस्सों में काट लें.
2.
चमचे से अंदर का भाग निकाल लें.
3.
अपनी उंगलियों से सभी त्वचा पर तेल लगाएं।.
4.
इन्हें ओवन में 200 डिग्री सेल्सियस पर 10-15 मिनट या ब्राउन होने तक के लिए रखें.
5.
ओवन से निकाल लें, थोड़ा सा राई अंदर की तरफ फैलाएं और चीज से भर दें.
6.
ऊपर से थोड़ा सा ओरिगैनो छिड़कें और चीज पिघलने तक पांच मिनट के लिए ओवन में वापस रख दें.
7.
गरमागरम परोसें.
Advertisement
Language
Dark / Light mode