Advertisement

रागी अम्बाली रेसिपी (Ragi Ambali Recipe)

कैसे बनाएं रागी अम्बाली
Advertisement

रागी अम्बाली रेसिपी: रागी के आटे, प्याज, दही, नमक और हरा धनिया से बना यह पेय बेहद पौष्टिक होता है और 10 मिनट में तैयार हो जाता है. यह कर्नाटक में एक लोकप्रिय व्यंजन है और इसे नमकीन दलिया के रूप में भी जाना जाता है.

  • कुल समय 10 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 05 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

रागी अम्बाली की सामग्री

  • 3-4 टेबल स्पून रागी का आटा
  • 1/2 प्याज, टुकड़ों में कटा हुआ
  • स्वादानुसार नमक
  • 1/2 कप दही
  • गानिश के लिए हरा धनिया, बारीक कटा हुआ
  • 2 कप पानी

रागी अम्बाली बनाने की वि​धि

1.
रागी के आटे को मीडियम आंच पर महक आने तक सूखा भून लें. यह जलना नहीं चाहिए.
2.
पानी को थोड़े से नमक के साथ उबालें. बेहतर पाचन के लिए आप इसमें एक चुटकी हींग मिला सकते हैं.
3.
धीरे-धीरे रागी का आटा डालें और गांठ से बचने के लिए लगातार चलाते रहें.
4.
एक स्मूथ पेस्ट बनने तक अच्छी तरह मिलाएं. गैस बंद कर दीजिए.
5.
अब दही को पतला करने के लिए उसमें थोड़ा पानी मिलाकर फेंट लें.
6.
रागी के पेस्ट को एक गिलास में लें, उसमें दही और प्याज डालकर अच्छी तरह मिला लें.
7.
हरे धनिए से सजाकर सर्व करें.
Similar Recipes
Language