रागी खिचड़ी रेसिपी (Ragi Khichdi Recipe)

जानिए कैसे बनाएं रागी खिचड़ी
Advertisement

रागी खिचड़ी रेसिपी: पारंपरिक खिचड़ी को एक नया ट्विस्ट देते हुए और इसे और ज्यादा सर्दियों के लिए उपयुक्त बनाने के लिए, यहां रागी खिचड़ी की एक रेसिपी है जिसमें विभिन्न अन्य पोषक तत्व जैसे मूंग दाल, चावल और कुछ सीज़निंग जैसे जीरा, गरम मसाला और बहुत कुछ शामिल हैं.

  • कुल समय 30 मिनट
  • तैयारी का समय 15 मिनट
  • पकने का समय 15 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

रागी खिचड़ी की सामग्री

  • 1 कप चावल
  • 1/2 कप मूंग दाल
  • 1/2 कप रागी
  • स्वादानुसार नमक
  • 2 हरी मिर्च
  • 1 जीरा
  • 1/2 टी स्पून हल्दी पाउडर
  • 1 टी स्पून गरम मसाला
  • घी पकाने के लिए

रागी खिचड़ी बनाने की वि​धि

1.
दाल, चावल और रागी को कम से कम 1 घंटे के लिए पानी में भिगो दें.
2.
प्रेशर कुकर में घी गर्म करें.
3.
जीरा को चटकने तक भून लें. हल्दी पाउडर, हरी मिर्च डालें और एक मिनट के लिए भूनें.
4.
भीगी हुई दाल, चावल और रागी को पानी के साथ मिला लें. नमक डालें.
5.
प्रेशर कुक करें और गरम मसाला पाउडर डालकर सर्व करें.
Similar Recipes
Language