Story ProgressBack to home

रॉयल आइसिंग रेसिपी (Royal Icing Recipe)

रॉयल आइसिंग
जानिए कैसे बनाएं रॉयल आइसिंग

रॉयल आइसिंग रेसिपी: इस आइसिंग के साथ आप अपने केक को एक रॉयल टच दे सकते हैं। इस आइसिंग को बनाना बहुत ही आसान है।

  • कुल समय 20 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 15 मिनट
  • आसान

रॉयल आइसिंग की सामग्री

  • 1 कप आइसिंग शुगर
  • 1 एग वाइट
  • 1 टी स्पून नींबू का रस

रॉयल आइसिंग बनाने की वि​धि

HideShow Media
1.
सारी सामग्री को एक साथ मिलाकर इलेक्ट्रिक बीटर से तब तक फेंटें जब तक कि फूल न जाए।
2.
इसे केक पर फैलाएं।
3.
अगर आप कलर आइसिंग चाहते हैं तो इसे फेंटने से पहले इसमें कलर डाल लें।
Advertisement
Language
Dark / Light mode