सांबा रेसिपी (Samba Recipe)

कैसे बनाएं सांबा
Advertisement

सांबा रेसिपी के बारे में : सांबा एक जल्दी बनने वाला और इम्यून‍िटी बढ़ाने वाला पेय है, जिसे आप घर पर आजमा सकते हैं. यह दालचीनी, अदरक, संतरे का रस, सेब का रस, शहद और नींबू के गुणों से भरपूर है.

  • कुल समय 05 मिनट
  • पकने का समय 05 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

सांबा की सामग्री

  • 60 ml (मिली.) संतरे का रस
  • 60 ml (मिली.) सेब का रस
  • 4 बूंद अदरक को उबाल कर तैयार काढ़ा
  • 2 बूंद दालचीनी को उबाल कर तैयार काढ़ा
  • 1 टी स्पून नींबू का रस
  • 1/2 टी स्पून शहद
  • काली मिर्च

सांबा बनाने की वि​धि

1.
सारी सामग्री को एक शेकर टिन में डालें. अच्छी तरह शेक करने यानी हिलाने के बाद बर्फ के साथ स्निफर में डालें.
2.
कटे नींबू, काली मिर्च और दालचीनी के साथ गार्निश करें.
Similar Recipes
Language