Advertisement

सौंफ का शरबत रेसिपी (Saunf Ka Sherbat Recipe)

कैसे बनाएं सौंफ का शरबत
Advertisement

सौंफ का शरबत रेसिपी: गर्मी के मौसम पीने के लिए यह एक बहुत ही मजेदार शरबत है. इसे बनान काफी आसान है तो एक बार इस मौसम में ट्राई करें सौंफ का शरबत.

  • कुल समय 30 मिनट
  • तैयारी का समय 25 मिनट
  • पकने का समय 05 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

सौंफ का शरबत की सामग्री

  • 1/2 कप सौंफ
  • 2 छोटी इलाइची
  • 2 लौंग
  • 5-6 काली मिर्च
  • 15-16 पुदीने की ताज़ी पत्तियां
  • 4 टेबल स्पून लो कैलोरी स्वीटनर
  • स्वादानुसार काला नमक
  • स्वादानुसार नमक
  • 2 टी स्पून भुनी हुई सौंफ पाउडर
  • जरूरत के मुताबिक बर्फ के टुकड़े

सौंफ का शरबत बनाने की वि​धि

1.
एक गहरा नॉन-स्टिक पैन गरम करें, उसमें 3 कप पानी, सौंफ, हरी इलायची, लौंग, काली मिर्च डालें और मिलाएं. मध्यम आंच पर 15-20 मिनट तक पकाएं.
2.
मिश्रण को एक नॉन-स्टिक पैन में छान लें, चीनी मुक्त हरा पाउडर डालें और टी आर पिघलने तक पकाएं. पैन को आंच से उतार लें और चाशनी को पूरी तरह से ठंडा होने दें.
3.
एक भाग बनाने के लिए, एक गिलास लें और उसमें ½ टेबलस्पून सौंफ की चाशनी, ताजे पुदीने के पत्ते, काला नमक, नमक, ½ छोटा चम्मच भुनी हुई सौंफ पाउडर, बर्फ के टुकड़े डालें और 1 कप पानी डालें. मिक्स करें और तुरंत परोसें.
Similar Recipes
Language