Advertisement

स्लो कुक्ड स्पाइस्ड सांगरिया रेसिपी (Slow cooked spiced sangria Recipe)

जानिए कैसे बनाएं स्लो कुक्ड स्पाइस्ड सांगरिया
Advertisement

स्लो कुक्ड स्पाइस्ड सांगरिया रेसिपी: क्रिसमस के समय के लिए यह बहुत ही बढ़िया है. इसे आप छुट्यिों और फेस्टिवल के मौके पर बना सकते हैं। इसमें दालचीनी और लौंग का इसमें परफेक्ट कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है. इससे आपकी पूरी बॉडी को गरमाहट मिलेगी। यह सांगरिया पार्टी के लिए बढिया विकल्प है।

  • कुल समय 25 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 15 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

स्लो कुक्ड स्पाइस्ड सांगरिया की सामग्री

  • 750 ml (मिली.) रेड वाइन
  • 2 कप एप्पल सिडर
  • 1/4 कप शहद
  • 1 संतरा (जूस और छिलका)
  • 5 लौंग साबुत
  • 4 हरी इलाइची
  • 2 दालचीनी
  • 1 ऐनिस
  • 1/4 कप ब्रांडी

स्लो कुक्ड स्पाइस्ड सांगरिया बनाने की वि​धि

1.
एक पैन में वाइन, सिडर, शहद, संतरे का रस और छिलके को डालकर धीमी आंच पर रखें।
2.
इसमें लौंग, दालचीनी, इलाइची और स्टार ऐनिस डालें। इसे धीमी आंच पर ही पकाएं।
3.
ब्रांडी इसमें सबसे आखिरी में डालें।
4.
आइरिश कॉफी मग या वाइन गॉबल्टे में डालें संतरे के स्लाइस और दालचीनी से गार्निश करके सर्व करें।
Similar Recipes
Language