Story ProgressBack to home
स्पिनेच डिप रेसिपी (Spinach Dip Recipe)
- Home Chef Vindhya Karwa
- Recipe in English
- Review
जानिए कैसे बनाएं स्पिनेच डिप
स्पिनेच डिप रेसिपी: यह एक ऐसी डिप है जो स्नैक्स और सैंडविच किसी भी चीज के साथ सर्व कर सकते हैं. यम्मी होने के साथ यह स्पिनेच डिप काफी हेल्दी भी है.
- कुल समय 20 मिनट
- तैयारी का समय 10 मिनट
- पकने का समय 10 मिनट
- कितने लोगों के लिए2
- आसान
स्पिनेच डिप की सामग्री
- 1 कप हंग कर्ड
- 1 कप हल्का उबालकर पानी निकला पालक
- 2 क्रश लहसुन कलियां
- 1 हरी मिर्च, टुकड़ों में कटा हुआ
- 3 टेबल स्पून चीज (वैकल्पिक), कद्दूकस
- 1 टेबल स्पून वर्जिन आॅलिव आॅयल 1
- 1/2 कप उबले हुए छोले
- स्वादानुसार नमक
स्पिनेच डिप बनाने की विधि
HideShow Media1.
सभी सामग्रियों को एक साथ मिलाएं और डिप ठंडा करने के लिए रखें
2.
इसे चिकपी खखरा और ग्रिल्ड आलू के साथ परोसें.