तली हुई अरबी रेसिपी (Tali hui arbi Recipe)

जानिए कैसे बनाएं तली हुई अरबी
Advertisement

तली हुई सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट लगती है यह मसालों में पूरी तरह से कोटिड होती है। इसे आप लंच या डिनर कभी भी बनाकर खा सकते हैं।

  • कुल समय 40 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 30 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

तली हुई अरबी की सामग्री

  • 500 gms अरबी
  • 2 टी स्पून अजवाइन
  • 2 टी स्पून आमचूर पाउडर
  • 2 टी स्पून नमक
  • 1 टी स्पून लाल मिर्च
  • 2 टेबल स्पून हरा धनिया
  • तलने के लिए तेल
  • 1/2 कप चावल का आटा

तली हुई अरबी बनाने की वि​धि

1.
अरबी को रगड़कर धो लें. इसे नरम होने तक उबाल लें। पानी निकालकर इसे छील लें और दोनों हथेलियों के बीच दबाकर पतला कर लें।
2.
अजवाइन, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, चावल का आटा डालकर अरबी के सभी पीसों को मसालें में मिला लें।
3.
सर्व करने से बस थोड़ी देर पहले ही इसे तेल में गोल्डन ब्राउन होने तक डीप फ्राई करें।
Similar Recipes
Language