Advertisement

तंदूरी चाट रेसिपी (Tandoori chaat Recipe)

जानिए कैसे बनाएं तंदूरी चाट
Advertisement

तंदूरी चाट रेसिपी: यह एक बहुत ही स्वादिष्ट, टैंगी और आसानी से बनने वाली चाट हैं. यह खाने में बहुत ही यम्मी है और हर किसी को आकर्षित करने के लिए काफी है.

  • कुल समय 25 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 15 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

तंदूरी चाट की सामग्री

  • 20 gms अनारदाना
  • 4 ग्राम देगी मिर्च
  • 1 ग्राम काला नमक.
  • 1 ग्राम नमक
  • 20 ml (मिली.) सफेद सिरका
  • 5 ml (मिली.) सेब साइडर सिरका
  • 5 ml (मिली.) मार्ट सिरका
  • 3 ग्राम गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर
  • 20 ग्राम चीनी
  • 8 ml (मिली.) सरसों का तेल
  • 2 टुकड़े सेब
  • 2 टुकड़े अनानास
  • 2 टुकड़े शकरकंद
  • 2 टुकड़े लाल / पीली शिमला मिर्च
  • 2 टुकड़े पनीर

तंदूरी चाट बनाने की वि​धि

1.
सभी चीजों को नमक वाले पानी में हल्का नरम होने तक पकाएं और पानी निकालकर इसे ठंडा होने दें.
2.
स्क्यूअर में पाइनएप्पल, लाल शिमला मिर्च, ​पीली शिमला मिर्च, शकरकंद और पनीर को लगाएं. अपनी सुविधा के अनुसार इस क्रम को दोहराएं. ड्रेसिंग करें.
3.
अब इन्हें तंदूर, चारकोल ग्रिल या फिर प्रीहिटेट और में 3 मिनट के लिए रखें. इन्हें निकालें और एक तरफ रख दें.
4.
2 प्लेट में पनीर, फ्रूट्स और सब्जियों के बराबर पीस रखें और सर्व करने से पहले इस पर ड्रेसिंग डालें.
Similar Recipes
Language