वेलेनकिया फिज़ रेसिपी (Valencia fizz Recipe)

जानिए कैसे बनाएं वेलेनकिया फिज़
Advertisement

वेलेनकिया फिज़ रेसिपी: यह एक सुपर रिफ्रेशिंग मॉकटेल है जिसे पीने के बाद आप काफी एनर्जी फील करेंगे। इसे ताजे वेलेनकिया फिज़ को संतरे, नींबू के रस के साथ सोडा मिलाकर बनाया जाता है। इसे आप कुछ ही मिनटों में बनाकर पी सकते हैं, इस मॉकलेट को सभी बहुत पसंद करेंगे। अगर आपके घर मेहमान आएं तो भी आप इस ड्रिंक को बनाकर सर्व कर सकते हैं।

  • कुल समय 20 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

वेलेनकिया फिज़ की सामग्री

  • 100 ml (मिली.) वेलेनकिया आॅरेंज जूस
  • 75 ml (मिली.) सोडा
  • 2 टेबल स्पून नींबू का रस
  • 1 नींबू के स्लाइस
  • जरूरत के मुताबिक सूगा

वेलेनकिया फिज़ बनाने की वि​धि

1.
एक मॉकटेल गिलास लें और इसमें सबसे पहले वेलेनकिया जूस डालें।
2.
इसमें चीनी और नींबू का रस डालें।
3.
सोडा डालकर अच्छे से मिलाएं।
4.
गिलास के किनारे पर नींबू के स्लाइस को लगाएं और सर्व करें।
Similar Recipes
Language