Story ProgressBack to home
वर्जिन मैरी रेसिपी (Virgin Mary Hindi Recipe)

जानिए कैसे बनाएं वर्जिन मैरी
वर्जिन मैरी रेसिपी: बिना एल्कोहल के बनने वाली यह ड्रिंक देखने में बहुत ही आकर्षक लगती है। टमाटर के जूस, वूस्टरशर सॉस, टोबैस्को, काली मिर्च, नमक और सेलरी से मिलकर बनाई जाती है।
- कुल समय 15 मिनट
- पकने का समय 15 मिनट
- कितने लोगों के लिए2
- आसान

वर्जिन मैरी की सामग्री
- 3 कप टमाटर का जूस
- 2 टी स्पून वर्सेस्टरशिरे सॉस
- स्वादनुसार टोबौस्को सॉस
- 1 टी स्पून काली मिर्च का पाउडर
- स्वादनुसार नमक
- एक छोटी चम्मच (कटी हुई और नमक लगी) सिलेरी
- कुटी हुई बर्फ
- स्टीमड ग्लास
- नमक (ग्लास सजाने के लिए)
वर्जिन मैरी बनाने की विधि
HideShow Media1.
ग्लास के किनारों को गीला करके उसे नमक में डिबो दें,ताकि उसके किनारों पर नमक लग जाए।
2.
अब एक शेकर में टमाटर का जूस, वर्सेस्टरशिरे सॉस, टोबैस्को, काली मिर्च, नमक,सिलेरी, और कुटी हुई बर्फ डालकर अच्छे से मिलाएं।
3.
नमक लगाए हुए ग्लास में डालें और सर्व करें।