Story ProgressBack to home
वॉटरमेलन बैजल कूलर रेसिपी (Watermelon basil cooler Recipe)
- Swasti Aggarwal, Food Strategist at Foodhall
- Recipe in English
- Review
जानिए कैसे बनाएं वॉटरमेलन बैजल कूलर
गर्मियों में तरबूज खूब खाया जाता है लेकिन आज हम आपको इससे बनाएं जाने वाला बेहतरीन बताने जा रहे हैं। वॉटरमेलन कूलर गर्मी के लिए पर्फेक्ट ड्रिंक है जिसे आप मिनटों में बना सकते हैं।
- कुल समय 10 मिनट
- पकने का समय 10 मिनट
- कितने लोगों के लिए2
- आसान
वॉटरमेलन बैजल कूलर की सामग्री
- 4 कप वॉटरमेलन चंक्स
- 2-3 बैजल के पत्ते
- 2 कप क्लब सोडा
- एक मुट्ठी बर्फ
वॉटरमेलन बैजल कूलर बनाने की विधि
HideShow Media1.
वॉटरमेलन, नींबू का रस और बैजल की पत्तियों को फूड प्रोसेसर में डालकर प्यूरी बना लें जब तक वह पूरी तरह स्मूद न हो जाए।
2.
इसे मसून जार में डालें। इसमें क्लब सोडा डालकर अच्छे मिक्स करें।
3.
इसमें क्रश आइस डालें। बैजल की पत्तियों और नींबू के टुकड़े से गार्निश करें।
4.
ठंडा सर्व करें।