
जानिए कैसे बनाएं वाइट पास्ता सैलेड
वाइट पास्ता सैलेड रेसिपी: यह एक बहुत ही बढ़िया पास्ता सैलेड रेसिपी है जिसे वाइट सॉस में बनाया गया है। इसे आप घर पर होने वाली डिनर पार्टी में भी बनाकर सर्व कर सकते हैं।
वाइट पास्ता सैलेड की सामग्री
- 200 gms टैगलीट्टी पास्ता ( एक चुटकी नमक और 1 टीस्पून ऑलिव ऑयल के साथ उबला हुआ)
- सफेद सॉस के लिए:
- 4 टेबल स्पून मक्खन
- 1 कप मैदा
- 3/4 कप क्रीम
- स्वादानुसार नमक
- स्वादानुसार काली मिर्च
वाइट पास्ता सैलेड बनाने की विधि
- 1.पास्ता को उबाल लें। इसे छानकर एक तरफ रख दें।
- 2.एक पैन में मक्खन डालें। एक बार पिघल जाएं तो इसमें मैदा डालकर लगातार चलाते रहे ताकि इसमें गांठे न बनें।
- 3.2 मिनट भूनें।
- 4.इसमें उबला हुआ पास्ता डालें और मिक्स करें।
- 5.सर्व करें।
Key Ingredients: टैगलीट्टी पास्ता ( एक चुटकी नमक और 1 टीस्पून ऑलिव ऑयल के साथ उबला हुआ), मक्खन, मैदा, क्रीम, नमक , काली मिर्च