होल व्हीट गुड़ नट्टी ब्राउनी रेसिपी (Whole Wheat Jaggery Nutty Brownie Recipe)

Advertisement

होल व्हीट गुड़ नट्टी ब्राउनी: ये गिल्ट-फ्री ब्राउनी आपकी मीठे की क्रेविंग को पूरा करने के लिए काफी है.

  • कुल समय 25 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 15 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

होल व्हीट गुड़ नट्टी ब्राउनी की सामग्री

  • 250 gms मक्खन
  • 250 ग्राम मार्जरीन
  • 500 ग्राम गुड़ पाउडर
  • 10 ग्राम अंडा
  • 750 ग्राम डार्क चॉकलेट
  • 200 ग्राम साबुत गेहूं का आटा
  • 25 ग्राम कोको पाउडर
  • 10 ग्राम अखरोट सजाने के लिए

होल व्हीट गुड़ नट्टी ब्राउनी बनाने की वि​धि

1.
रेसिपी के अनुसार ब्राउनी बैटर बनाकर एक ट्रे में डालें.
2.
ऊपर से कुचल अखरोट छिड़कें.
3.
इसे 160 डिग्री पर 45-50 मिनट तक बेक करें.
4.
मजा लें!
Similar Recipes
Language