योगर्ट क्रंच पुडिंग रेसिपी (Yogurt crunch pudding Recipe)

जानिए कैसे बनाएं योगर्ट क्रंच पुडिंग
Advertisement

ब्रेड ​पुडिंग तो आपने कई बार खाया होगा लेकिन उसमें अगर दही का स्वाद डाल दिया जाता तो यह और भी टेस्टी बन जाता है। ब्रेड के साथ दही, शहद, गुलाब जल, अंगूर और स्ट्रॉबेरी को मिलाकर तैयार करें यह स्पेशल डिश। इसका स्वाद बच्चों को भी खूब पसंद आएगा।

  • कुल समय 25 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 15 मिनट
  • आसान

योगर्ट क्रंच पुडिंग की सामग्री

  • 400 ग्राम दही
  • 2 टेबल स्पून गुलाब जल
  • 1 टेबल स्पून शहद
  • 1/2 कप अंगूर, टुकड़ों में कटा हुआ
  • 1/2 कप स्ट्रॉबेरी
  • 2 टेबल स्पून मक्खन
  • एक चुटकी दालचीनी
  • 2 टी स्पून चीनी पाउडर
  • 1/2 कप अनार
  • (ऑपशनल) ब्रैंडी
  • बेस के लिएः
  • (टूटे हुए) 1 कप ब्रेड या रागी बिस्किटः

योगर्ट क्रंच पुडिंग बनाने की वि​धि

1.
सबसे पहले मक्खन, चीनी, ब्रेड और दालचीनी को 1 बाउल में डालकर अपनी उंगलियों से मिक्स करें।
2.
पुडिंग का बेस तैयार करने के लिए बनाया गया ब्रेड मिक्सचर रखें।
3.
इसके बाद 1 बाउल में दही, शहद, गुलाब जल, अंगूर और स्ट्रॉबेरी को 1 साथ मिलाकर ब्रेड के बेस पर डालें।
4.
फिर आखिर में अनार के दाने और पिस्ता को डालकर थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रखें और सर्व करें।
Similar Recipes
Language