Advertisement

बादाम और पालक की स्मूदी रेसिपी (Almond And Spinach Smoothie Recipe)

कैसे बनाएं बादाम और पालक की स्मूदी
Advertisement

बादाम और पालक की स्मूदी रेसिपी के बारे में : पालक और बादाम के साथ-साथ दालचीनी, इलायची, लौंग, जायफल और दूध का अच्छा मिश्रण है यह रेसिपी.

  • कुल समय 05 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

बादाम और पालक की स्मूदी की सामग्री

  • 200 ml (मिली.) दूध
  • 12-18 कच्चे बादाम
  • 8-10 ताजा पालक के पत्ते
  • एक चुटकी इलायची, दालचीनी, लौंग, जायफल और कुटी काली मिर्च

बादाम और पालक की स्मूदी बनाने की वि​धि

1.
एक ब्लेंडर में सभी अवयवों को मिलाएं और चिकनी होने तक मिश्रण करें.
2.
अब इसे गिलास में डालकर ताजा-ताजा सर्व करें.
Similar Recipes
Language